कुछ दिनों पहले whatsapp की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव आने के कारण बहुत से लोगो मे डर का माहौल से बन गया था और भारत सरकार ने भी whatsapp से उनकी पॉलिसी को लेकर कुछ बात की थी और इसके कुछ दिनों बाद ही बाद भारत सरकार द्वारा sandes App संदेश ऐप को लॉच कर दिया ।
भारत सरकार ने whatsapp के अल्टरनेटिव के लिए इस ऐप को लॉच किया है और सभी लोगो को बरोशा भी दिलाया है कि उनकी प्राइवेसी के साथ कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं होगा ।
Sandes App क्या है और इस ऐप को कैसे डाउनलोड करे

Sandes App को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र NIC के द्वारा बनाया गया है और सबसे पहले सरकारी विभाग के लोगो को इस्तेमाल करने के आदेश दिए गए थे लेकिन अब यह ऐप सभी लोगो को इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध है यह ऐप भारतीय prime minister नरेंद्र मोदी के आत्मा निर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है ताकि अधिकतर लोग स्वदेशी चीज़े इस्तेमाल करे ।
Sandes App कितना सिक्योर है ।
अगर बात करे इसके security की तो जैसे आप सभी ने ऊपर पड़ा है इस ऐप को भारत सरकार द्वारा बनाया गया है और इस ऐप में लोगो कि प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है इस लिए आप सभी को प्राइवेसी को लेके कोई चिंता नहीं करनी है यह ऐप पूरी तरह safe and secure हैं।
Sandes App क्या whatsapp से बेहतर है
जैसे कि हम सभी को पता है whatsapp की parent company फेसबुक है जो एक अमेरिकन कंपनी है और ओहि अगर बात करें पॉपुलर हो रहे संदेश ऐप की तो यह एक भारतीय कंपनी है जिसे भारत के लोगो को ध्यान में रख कर बनाया गया है ।
अगर बात करें इसके यूजर की तो वॉट्सएप को पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है और यह एक बहुत बड़ी messenger company है और ओहि संदेश इस ऐप को केवल अभी भारतीय लोगों के लिए ही बनाया गया है ।
संदेश ऐप में आप सभी को व्हाट्सएप जैसा ही फीचर दिया गया है लेकिन फिर भी यह दोनों आप एक दूसरे से अलग है
Whatsapp आप को सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से login करने कि अनुमति देता है और संदेश यह ऐप आप को ईमेल और मोबाइल नंबर दोनों से login करने कि सुविधा देता है ।
अगर बात करें file sharing की तो वॉट्सएप आप को सिर्फ 16Mb तक कि फोटो डॉक्यूमेंट और वीडियो में 100Mb तक file sharing की सुविधा देता है लेकिन संदेश ऐप में 500Mb तक कि फाइल जिसमे फोटो वीडियो या कोई अन्य डॉक्यूमेंट शेयर करने कि सुविधा देता है ।
Whatsapp में आप कितने भी नंबर को बदल सकते है सकते है और आप की पिछली सारी चाट का बैकअप मिल जाता है लेकिन संदेश ऐप में login करने के लिए आप एक नंबर ईमेल आईडी सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल कर सकते है अगर आप अपना नंबर बदलना चाहते है तो आप अपने नंबर को बदल नहीं सकते है इसके लिए आप को फिर से नई आईडी बनानी होती है और आप का पुराना डाटा भी नहीं मिलता है ।
व्हाटसएप को बहुत लंबे समय से इस्तेमाल किया जा रहा है इसलिए इसमें समय समय पर फीचर्स अपडेट किए जाते है उनमें से एक whatsapp fingerprint और lock लगाने कि सुविधा देता है जो थोड़ा सिक्योर हो जाता है लेकिन संदेश ऐप में आप को अभी इंटरनल ऐसी कोई security देखने नहीं मिलती है अगर फिर भी आप चाहे तो इसमें आप दूसरे ऐप की मदद से लॉक लगा सकते है ।
Sandes App डाउनलोड कैसे करें । How to download sandes App
संदेश ऐप को डाउनलोड करने के लिए आप सभी को gims की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है जिसके बारे में नीचे आप सभी को विस्तार में बताया गया है ।

1. संदेश ऐप डाउनोड के लिए आप को www.gims.gov.in/dash/Dlink पर जाना है और डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लेना है ।
2. अब ऐप को ओपन कर ले यहां पर आप सभी को दो ऑप्शन मिलते है पहले मोबाइल नंबर से login या अपने ईमेल आईडी से login कर सकते है
3. अगर आप ने मोबाइल नंबर सेलेक्ट किया है तो आप के मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है इसमें सबमिट करना है
4. इसके बाद अपनी basic जानकारी डालनी है जैसे आप का नाम जेंडर इत्यादि।
यह सारी जानकारी भरने के बाद यहां पर एक pop up मेनू आता है जो आप से location permission मांगता है जिसे चाहे तो आप skip भी कर सकते है ।
ALSO READ : App Kaise Banaye mobile se
FAQ About sandes App
1. क्या संदेश ऐप एक भारतीय ऐप है ?
ANS: हा, संदेश ऐप एक भारतीय ऐप है जिसे भारत सरकार द्वारा बनाया गया है ।
2. क्या संदेश ऐप फ्री है ?
ANS: हा , यह ऐप आप को बिल्कुल फ्री में मिलता है इसके लिए आप को कोई रुपए खर्च नहीं करने है ।
3. क्या संदेश ऐप android or iOS दोनों के लिए है ।
ANS: हा, इस ऐप को आप Android Or iOS दोनों ही फोन मे इस्तेमाल कर सकते है ।
4. क्या संदेश ऐप को कंप्यूटर में इस्तेमाल कर सकते है ?
ANS: अभी आप इस ऐप को सिर्फ android or iOS में ही इस्तेमाल कर सकते है
5. क्या संदेश ऐप Google Play Store पर available हैं ?
ANS: नहीं यह ऐप आप को Google Play Store पर नहीं मिलेगा इसके लिए आप को www.gims.gov.in/dash/Dlink पर जाना होगा
6. संदेश ऐप download link
ANS: संदेश ऐप डाउनलोड करने के लिए www.gims.gov.in/dash/Dlink पर visit करे।
Conclusion
Sandes App क्या है । Sandes App कहा से download करे यह पोस्ट पढ़ने के बाद आप पूरी तरह से समझ गए होने क्यू भारत सरकार ने संदेश ऐप को लॉच किया है अगर यह आर्टिकल आप सभी को पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे ताकि सभी लोग इस भारतीय व्हाट्सएप संदेश ऐप का इस्तेमाल करे और भारत को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाए और अगर इस पोस्ट से जुड़े आप के कोई सवाल होंगे तो आप कमेंट कर सकते है यह पोस्ट पड़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद ।।